Breaking News
  • Home
  • उत्तराखण्ड
  • होली व सबेरात त्योहार शांतिपूर्ण ढंग से मनाए जाने को लेकर एक बैठक का आयोजन किया गया।

होली व सबेरात त्योहार शांतिपूर्ण ढंग से मनाए जाने को लेकर एक बैठक का आयोजन किया गया।

By on March 13, 2022 0 261 Views

कालाढूंगी।होली व सबेरात त्योहार शांतिपूर्ण ढंग से मनाए जाने को लेकर कालाढूंगी थाने में एक बैठक का आयोजन किया गया।
रविवार को कालाढूंगी थाने में रामनगर सीओ बी,एस भाकुनी ने बैठक को सम्भोधित करते हुए कहा कि होली व सबेरात दोनों त्योहार आसपास ही हो रहे है।उन्होंने दोनों समुदाय के लोगो से अपील करते हुए त्यौहार शांतिपूर्ण ढंग से आपसी भाईचारे के साथ मनाएं जाने की अपील की।वही उन्होंने कहा कि इस दौरान हुड़दंग व अराजकता फैलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। वही उन्होंने होली मनाने वाले से अपील करते हुए कहा कि जो लोग रंग से परहेज करते है उन पर रंग ना डाले।जिससे विवाद पैदा हो सके ।वही सभी उपस्थित लोगों ने प्रशासन का सहयोग करने की बात कही।इस दौरान थाना अध्य्क्ष राजवीर नेगी, एस, आई,संजय ब्रिजवाल,चेरमेंन पुष्कर कत्यूरा, ब्लाक प्रमुख रवि कन्याल, व्यापार मंडल अध्यक्ष मयंक मेहरा, वकील अहमद, पुष्कर खनायत, चंद्र शेखर कांडपाल, दीपक बनौला,जसविंदर सिंह,नंन्दू टम्टा, विनोद बुधलाकोटी, मो, दानिश, मो, शहजाद, सईद अहमद,शाक़िर हुसैन,मुस्तजर फारूकी,मन्नू पन्त,गुड्डू चौहान,निजाम हैदर, आदि पुलिस कर्मी मौजूद थे।