शिक्षा के मंदिर में घिनौना खेल, अध्यापक ने की नाबालिग छात्रा के साथ छेड़खानी
रामनगर।नगर में स्थित एमपी इंटर कॉलेज में कक्षा 10 में शिक्षा ग्रहण करने वाली एक नाबालिग छात्रा के साथ कॉलेज के ही अध्यापक ने कॉलेज में ही अश्लील हरकतें कर घटना की जानकारी किसी को देने पर उसका नाम काटने की धमकी तक दे डाली अध्यापक की करतूत से परेशान पीड़ित छात्रा ने घटना की जानकारी अपने परिजनों को दी जिसके बाद बताया जाता है कि 2 दिन पूर्व कॉलेज के प्रधानाचार्य की मध्यस्था के बीच मामला शांति भी हो गया था लेकिन बताया जाता है कि कॉलेज के अध्यापक विनोद राजपूत ने इस मामले में बीते दिवस पीड़ित छात्रा के चाचा के खिलाफ कोतवाली पुलिस को तहरीर दे दी जिसके बाद सोमवार को छात्रा के परिजन कॉलेज पहुंच और उन्होंने घटना की जानकारी प्रधानाचार्य को देने के साथ ही आरोपी शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की घटना की भनक लगते ही यह शिक्षक कॉलेज में बने एक बाथरूम के अंदर स्वयं बंद हो गया जिसके बाद कॉलेज में हड़कंप मच गया कॉलेज के प्रधानाचार्य व अन्य स्टाफ ने बाथरूम में बंद अध्यापक को बाहर आने का कई बार अनुरोध किया लेकिन यह अध्यापक बाहर नहीं निकला जिसके बाद घटना की जानकारी कोतवाली पुलिस को दी गई आनन-फानन में कोतवाली के एसएसआई मुनव्वर हुसैन भारी पुलिस बल के साथ पहुंचे और उन्होंने बाथरूम में बंद को समझाते हुए बाहर आने को कहा लेकिन अध्यापक बाथरूम से बाहर नहीं निकले अध्यापक को खतरा था कि कई बाहर मौजूद छात्रा के परिजन व अन्य लोग उसके साथ मारपीट ना कर दें करीब 3 घंटे तक चले हाई प्रोफाइल इस ड्रामे के बाद अध्यापक स्वयं बाहर आ गए जिसके बाद पुलिस अध्यापक को अपनी हिरासत में लेकर कोतवाली ले आई और पूछताछ शुरू कर दी है शिक्षा के मंदिर में ऐसी घिनौनी हरकत को लेकर अब लोग तरह-तरह की चर्चाएं कर रहे हैं तो वहीं मामले में पीड़ित छात्रा के परिजनों द्वारा आरोपी शिक्षक के खिलाफ कई गंभीर आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर भी सौंप दी गई है कोतवाली के एसएसआई मुनव्वर हुसैन ने बताया कि मामले में पीड़ित छात्रा के बयान दर्ज किए जा रहे हैं और आरोपी शिक्षक के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू की जा रही है।

