राजकीय संयुक्त चिकित्सालय रामनगर में अर्बन हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर खोले जाने को लेकर सीएमएस कार्यालय में एक बैठक आयोजित की गई।
रामनगर।रामदत्त जोशी राजकीय संयुक्त चिकित्सालय रामनगर में अर्बन हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर खोले जाने को लेकर सीएमएस कार्यालय में एक बैठक आयोजित की गई। सीएमएस डॉ मणि भूषण पंत ने बताया कि अर्बन हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का मुख्य उद्देश्य बीमारियों को फैलने से बचाना और जो मरीज अस्पताल नहीं पहुंच पाते हैं उन्हें उनके ही क्षेत्र में पहुंचकर प्राथमिक उपचार उपलब्ध कराना है।उन्होंने बताया कि डायबिटीज और हाइपरटेंशन आदि जैसी बीमारियों की स्क्रीनिंग करना और गाँव गाँव जाकर लोगों को राष्ट्रीय कार्यक्रमों की जानकारी देना है।बताया कि इमरजेंसी मरीजों को प्राथमिक उपचार देकर अस्पताल में रेफर करना और साथ ही टीकाकरण को बढ़ाना आदि हैं।इस दौरान पालिकाध्यक्ष हाजी मोहम्मद अकरम विधायक प्रतिनिधि गणेश रावत अस्पताल के प्रबंधक डॉक्टर अनमोल सभासद कमला धोडियाल समाजसेवी देवेंद्र चिलवाल आदि मौजूद रहे

