Breaking News

कुनखेत में 8 घर आपदा की भेट चढ़े। देखे वीडियो……

By on October 23, 2021 0 318 Views

नैनीताल। आपदा प्रभावित क्षेत्र कुनखेत पहुचे पूर्व कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य ने आपदा प्रभावितों का हाल जाना।आपको बता दे की नैनीताल जनपद विधानसभा का सीमांत गॉव कुनखेत है । यहां के विधायक संजीव आर्य है।
बीते दिनो आई आपदा में उत्तराखंड में तबाही का मंजर देखा गया। नैनीताल जनपद में इसका असर अधिक देखा गयाहै। उसी में से एक कुनखेत गांव हैं। यहां पर 19तारीख को आई आपदा में कई घर पानी में समा गए । इस गांव में लगभग 10 घर पानी में बह गए। इन ग्रामीणों का कहना हैं कि अभी तक उनकी सुध लेने कोइ नही आया। इस गांव में ना ही बिजली ही और ना खाने पीने का सामान, रहने के लिए छत तक नहीं है।
4 दिन बीत जाने के बाद भी यहां कोई भी प्रशासनिक अधिकारी नही पहुचा और इतना ही नही कुनखेत गॉव में राहत सामाग्री या आर्थिक मदद तक नही पहुंच सकी है। सरकार पर जमकर बरसे यशपाल आर्य का कहना हे की सरकार सिर्फ बैठक व हवाई सर्वे तक सीमित है। यशपाल आर्या का कहना हैं की पहाड़ी इलाकों में अभी भी कई मार्ग बंद है। विधुत आपूर्ति ठप है कई की मौतें हो चुकी है इससे निपटने में सरकार पूरी तरह विफल है ।