- Home
- उत्तराखण्ड
- 15 एकड़ भूमि को फॉरेस्ट पार्क के रूप में विकसित किया जायगा।
15 एकड़ भूमि को फॉरेस्ट पार्क के रूप में विकसित किया जायगा।
जसपुर। प्रधानमंत्री मत्स्य प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत विधानसभा क्षेत्र के ग्राम दादूवाला स्थित 15 एकड़ झील क्षेत्र को झील के रूप में शीघ्र ही विकसित किया जाएगा । जिसके लिए शासन ने सिंचाई / मत्स्य पालन विभाग सचिव को वित्तीय एवं प्रशासकीय स्वीकृति का शासनादेश जारी करने के आदेश दिए। शुक्रवार को आवास विकास कॉलोनी स्थित अपने आवास पर पत्रकार वार्ता के दौरान भाजपा प्रदेश प्रवक्ता विनय रुहेला ने कहा कि गत 15 सितंबर 2020 को मुख्यमंत्री से उन्होंने प्रधानमंत्री मत्स्य प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत क्षेत्र के ग्राम दादूवाला स्थित 15 एकड़ झील क्षेत्र की भूमि को झील रूप एवं ग्राम जगतपुर पट्टी काशीपुर रोड स्थित बाबा शेर अली मजार के पास खाली पड़ी 15 एकड़ भूमि को फॉरेस्ट पार्क के रूप में विकसित करने तथा ग्राम हल्दुआ साहू क्षेत्र के प्राचीन स्थल हिडिंबा देवी मंदिर का सौंदर्यकरण करने और हिडिंबा देवी मंदिर से ग्राम दादूवाला संपर्क मार्ग डेढ़ किलोमीटर का निर्माण कराने की मांग की थी । उन्होंने कहा कि क्षेत्र मे टूरिज्म जॉन बन सके इसलिए पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सीएम ने 31 अगस्त को मांगो को पूरा करने की घोषणा की है । उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री कार्यालय अनुभाग -4 (घोषणा अनुभाग) के उपसचिव हीरा सिंह बसेड़ा ने 6 सितंबर 2021 को सचिव सिंचाई एवं मत्स्य पालन विभाग, और अपर मुख्य ग्रामीण विकास विभाग को पत्र भेजकर मुख्यमंत्री की घोषणा के अनुपालन में ग्राम दादू वाला स्थित झील क्षेत्र को झील के रूम में विकसित करने एवं मुंबा देवी मंदिर से दादू वाला तक संपर्क मार्ग डेढ किलोमीटर निर्माण कराने के वित्तीय एवं प्रशासकीय स्वीकृति का शासनादेश जारी करने के आदेश दिए। उन्होंने कहा कि उन्होंने मुख्यमंत्री से ग्राम तीरथ नगर स्थित प्राचीन तीर्थ मंदिर को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने की मांग की तथा विधानसभा क्षेत्र में मेघावाला, कल्याणपुर गांव से टांडाप्रभापुर तक, कासमपुर गांव से रहमापुर तक, गढ़ीहुसैन से कलिया वाला तक, जसपुर से ग्राम मुरलीवाला तक, बीएसबी कन्या डिग्री कॉलेज से ग्राम अहमदनगर तक समेत क्षेत्र के डेढ़ सौ सड़कों के पुनर्निर्माण कि मुख्यमंत्री से मांग की है। उन्होंने आशा प्रकट की इन सड़कों के पुनर्निर्माण का शासनादेश शीघ्र जारी हो जाएगा। इस अवसर पर कुलदीप बंसल, डॉ सोमपाल राणा, यशपाल शर्मा, राकेश विश्वकर्मा, हरपाल सिंह, जाहिद हुसैन आदि उपस्थित रहे।

