राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एंव लाल बहादुर शास्त्री के जन्म दिवस के अवसर पर कई कार्यक्रम आयोजित किए गए।
कालाढूंगी। (शाकिर हुसैन) राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एंव पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के जन्म दिवस के अवसर पर सादगी के साथ कार्यक्रम आयोजित हुए। तहसील में एसडीएम रेखा कोहली व तहसीलदार प्रियंका रानी ने ध्वजारोहण करते हुए स्टाफ के साथ सफाई अभियान चलाया व स्वच्छ्ता एवं मतदान की शपथ ली। गांधी व शास्त्री के चित्र पर माल्यार्पण किया गया।
नगर पंचायत में अध्यक्ष पुष्कर कत्यूरा व ईओ प्रतिभा कोहली व सभासदों ने शास्त्री के चित्र पर माल्यार्पण किया। थाने में एसओ नंदन सिंह रावत, कालाढूंगी रेंज में आरओ अमित ग्वासाकोटी, बरहैनी रेंज में आरओ आरएन गौतम, राबाइंका में प्रधानाचार्या बसंती अधिकारी, राइंका में प्रधानाचार्य एके सिंह, पॉलिटेक्निक में प्रधानाचार्य अखिलेश वर्मा, राजकीय पॉलिटेक्निक कोटाबाग में प्रधानाचार्य बीपी सिंह द्वारा दोनों महापुरुषों के चित्र पर माल्यार्पण करते हुए उन्हें याद किया गया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशन में पीएलवी खष्टी बल्लभ जोशी ने विभिन्न स्कूलों व ग्रामसभाओं में पेन इंडिया अवेयरनेस की जानकारी देते हुए स्वच्छता अभियान चलाया।
वही गांधी व शास्त्री जी के जन्मदिन के अवसर ओर कालाढुंगी थाने के परिसर में उपनिरीक्षक रमेश पन्त के नेतृत्व में सफाई अभियान चलाया गया इस दौरान एस, आई,पांगती, अतीक अहमद,असलम ,आदि मौजूद थे।

