
भवानीगंज की रामलीला अन्य रामलीलाओं से थोड़ा हटकर है। इसे देखने बड़ी तादाद में दर्शक पहुंच रहे हैं। देखे वीडियो…
रामनगर क भवानीगंज में एक रामलीला का मंचन किया जा रहा है। यह रामलीला अन्य रामलीलाओं से थोड़ा हटकर है। जहां इसे देखने के लिए भारी तादाद में दर्शक पहुंच रहे हैं। कुशल मेकअप आर्टिस्ट के हाथों तैयार हो रहे रामलीला के यह पात्र मंच में अपनी कलाकारी के जलवे दिखाने को तैयार हैं। यह कलाकार रामलीला को रंगमंच की पहली सीढ़ी मानते हैं। यहां से शुरू हुआ इनके रंगमंच का यह सिलसिला सालो तक चलता रहता है। श्राद्धों में शुरू होने वाली इस रामलीला का श्राद्धों में ही समापन हो जाता है। यह रामलीला 48 वर्षो से आयोजित की जा रही है। टीवी पर रामायण सीरियल शुरू होने के बाद रामलीला से दर्शकों का मोह भंग होने लगा। जिसके बाद यहां आयोजको ने कई प्रयोग किये जो सफल रहे। जिनमे फिल्मी गीतों का पुट भी दिया गया, और इस तरह के मंचन को देखने के लिए दर्शकों की भारी भीड़ जुटती है।