केदारनाथ के पुरोहित ने बताया कि इस हेलीकॉप्टर में बदरी-केदार मंदिर समिति के अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी और उनके साथ कुछ उद्योगपति केदारनाथ पहुंचे थे। वहीं, अब इस पूरे मामले पर उत्तराखंड सिविल एविएशन एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी (UCADA) के सीईओ आशीष चौहान ने सख्त एक्शन लेने की बात कही है. उन्होंने बताया कंपनी को इस संबंध में नोटिस भेजा गया है। जांच अधिकारी संजय टोलिया ने बताया इस मामले की जांच जल्द पूरी हो जाएगी। जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
संजय टोलिया ने बताया कि हेरिटेज एविएशन ने जब इस उड़ान के लिए आवेदन किया था, तब वह दिल्ली में थे। जैसे ही उन्हें इसकी जानकारी मिली, उन्होंने इसे तुरंत रुकवा दिया। उनका कहना है कि यह पूरी तरह से हेलीकॉप्टर कंपनी की गलती है। उसने अपनी मर्जी से उड़ान भरी। उन्होंने कहा कि नए नियमों के तहत अगर कहीं भी मौसम खराब होता है, तो हेलीकॉप्टर को वहीं से यू-टर्न लेना होगा। मामले पर बीकेटीसी के अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी से भी जानकारी मांगी गई है।