Breaking News

उत्तराखंड में आज भी कहर बरपाएगा मौसम, इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, सावधान रहें

By on August 6, 2025 0 10 Views

उत्तराखंड में बारिश कहर बनकर बरस रही है। मौसम विभाग ने छह जिलों के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।

मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह की ओर से जारी किए पूर्वानुमान के अनुसार 6 अगस्त को उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़, बागेश्वर और ऊधमसिंहनगर जिले के कई इलाकों में तेज बारिश होने के आसार हैं। जिसे देखते हुए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

बता दें दो दिनों से मानसूनी बारिश आफत बनकर बरस रही है। मौसम के अचानक करवट लेने के चलते राज्य के कई इलाकों में आपदा जैसी स्थिति बन गई है. मौसम विभाग के अलर्ट के बाद से ही जिला प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है।