- Home
- कॉर्बेट नेशनल पार्क
- मौसम और दिखाएगा रौद्र रूप!, इन 9 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, धामों की यात्रा पर रोक!

मौसम और दिखाएगा रौद्र रूप!, इन 9 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, धामों की यात्रा पर रोक!
उत्तराखंड में मौसम अपने रौद्र रूप में है। प्रदेश के नौ जिलों के लिए शुक्रवार को भी कहीं-कहीं तेज बारिश की चेतावनी जारी की गई है। जिसमें उत्तरकाशी और देहरादून भी शामिल है। तेज बारिश से पर्वतीय इलाकों में लोगों(aaj ka mausam) के लिए परेशानियां बढ़ सकती है। बीते दो-तीन दिनों से प्रदेश में मूसलाधार बारिश हो रही है। तो वहीं बीते दिन गुरूवार को थोड़ी राहत मिली। लेकिन कहीं-कहीं तीव्र बौछारें भी पड़ी।
बीते दिन मौसम खुलने से उत्तरकाशी के धराली में रेस्क्यू अभियान में तेजी आई। लेकिन अब मौसम विभाग की चेतावनी ने एक बार फिर चिंता बढ़ा दी है। देहरादून में भी मौसम साफ रहा और धूप निकलने की वजह से तापमान में वृद्धि हुई है।
इन नौ जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने आज नौ जिलों के लिए अलर्ट जारी किया है। देहरादून, उत्तरकाशी, पौड़ी, उधम सिंह नगर, चमोली, बागेश्वर, पिथौरागढ़, नैनीताल और चंपावत जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश की चेतावनी है। तो वहीं कहीं-कहीं आकाशीय बिजली के साथ तीव्र से अति तीव्र बारिश होने की संभावना है। अगले दो दिनों तक मौसम ऐसे ही होने की संभावना है।
तीन धामों की यात्रा पर रोक
खराब मौसम और रास्ते बंद होने के साथ-साथ आपदा के चलते तीन धामों की यात्रा रोक दी गई है। केदारनाथ, बद्रीनाथ और गंगोत्री धाम की यात्रा फिलहाल रोक दी गई है। तो वहीं यमुनोत्री धाम के लिए सिर्फ छोटे वाहनों को ही जाने दिया जा रहा है। केदारनाथ में भारी बारिश के अलर्ट के चलते सात और आठ अगस्त तक यात्रा रोक दी गई थी।
इसके अलावा पीपलकोटी से आगे बदरीनाथ हाईवे का 30 मीटर हिस्सा बह गया। जिसके चलते बद्रीनाथ धाम और हेमकुंड साहिब की यात्रा पर भी रोक लगा दी गई है।