Breaking News
  • Home
  • उत्तराखण्ड
  • जब जान पर बन आई तो गुलदार से की लड़ाई, बहादुरी से बचाई युवक ने जान।

जब जान पर बन आई तो गुलदार से की लड़ाई, बहादुरी से बचाई युवक ने जान।

By on October 7, 2021 0 556 Views

कोटद्वार। यमकेश्वर ब्लाक के डांडामंडल किमसार क्षेत्र के धारकोट गांव में खेत में मवेशियों को चुगा रहे एक युवक पर गुलदार ने हमला कर दिया। युवक ने हिम्मत का परिचय देते हुए शोर मचाते हुए गुलदार पर डंडे से कई प्रहार किए, जिससे गुलदार भाग गया लेकिन हमले में युवक घायल हो गया। घायल युवक को उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र किमसार लाया गया। घटना के बाद से आसपास के गांवों में दहशत बनी है।

लालढांग का अतिरिक्त प्रभार देख रहे रेंज अधिकारी प्रदीप उनियाल ने बताया कि घटना बुधवार शाम चार बजे की है। बताया कि यमकेश्वर ब्लाक के धारकोट गांव निवासी अमित रावत (24) पुत्र धनपाल रावत गांव के पास सड़क से 150 मीटर दूर मूनी डांडा तोक में पालतू जानवरों को चुगा रहा था, तभी झाड़ियों में घात लगाकर बैठे गुलदार ने उस पर हमला कर दिया।

अचानक हुए हमले को देखते हुए अमित ने हिम्मत जुटाई और गुलदार से भिड़ गया। उसने डंडे से एक के बाद एक गुलदार पर वार किए और शोर मचाता रहा तो गुलदार वहां से भाग गया। गुलदार के हमले में अमित के हाथ और पीठ पर गहरे जख्म हुए हैं। अमित घायल अवस्था में गांव पहुंचा और ग्रामीणों को अपने साथ हुई घटना की जानकारी दी। ग्रामीणों ने तत्काल घटना की जानकारी वन विभाग के अधिकारियों को दी। ग्रामीण अमित को उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र किमसार ले गए, जहां उसका उपचार कराया गया। डिप्टी रेंजर आजम खान ने बताया कि मुआवजे के लिए रिपोर्ट तैयार कर उच्चाधिकारियों को प्रेषित की जा रही है।