टैक्स बार एसोसिएशन के संस्थापक सदस्य अधिवक्ताओं का संगठन, वरिष्ठ अधिवक्ता पूरन चंद्र पांडे की अध्यक्षता में गठित किया गया।
रामनगर टैक्स बार एसोसिएशन के संस्थापक सदस्य अधिवक्ताओं का एक संगठन वरिष्ठ अधिवक्ता पूरन चंद्र पांडे की अध्यक्षता में गठित किया गया।
नवगठित रामनगर टैक्स बार एसोसिएशन के संरक्षक शिव शंकर अग्रवाल एवं सनत कुमार अग्रवाल मनोनीत हुए है उनके मार्गदर्शन में बार के अध्यक्ष पुरन चंद्र पांडे , वरिष्ठ उपाध्यक्ष रोहित माहेश्वरी, कनिष्ठ उपाध्यक्ष मोहम्मद फिरोज अंसारी , उपसचिव मनु अग्रवाल , कोषाध्यक्ष भोपाल सिंह रावत , ऑडिटर नावेद सैफी व पुस्तकालयअध्यक्ष कल्पना जुयाल चुने गए हैं
बार के सचिव मोहम्मद फिरोज अंसारी ने बताया कि कर अधिवक्ताओं को आयकर व जीएसटी के संदर्भ में आ रही दिक्कतों को लेकर बार का शिष्टमंडल जल्द ही संदर्भित अधिकारियों से मिलेगा बार ने यह भी फैसला लिया है कि रामनगर में व्यापारियों एवं जनता से संदर्भित सामाजिक समस्याओं के लिए भी प्रशासनिक स्तर पर पहल की जाएगी व व्यापारियों को जीएसटी में पंजीयन लेने के लिए विधिक शिविर का भी आयोजन किया जाएगा।

