पानी की टंकी पर रखी ईंट राहगीर के सिर पर गिराकर कातिल बना बंदर, मगर टंकी स्वामी को पुलिस करेगी अंदर ! पढ़िये पूरी खबर
दिल्ली। विभिन्न इलाकों बंदरों के उत्पात का अतंक आम बात है। उनका यह उत्पात नबी करीम इलाके में एक युवक की मौत का कारण बन गया। बंदरों ने मकान के छत पर रखी पानी की टंकी के ऊपर रखी ईंट नीचे गिरा दी, जो सीधे एक युवक के सिर पर जा गिरी। सिर पर ईंट गिरने से उसकी मौत हो गई। वह ईंट टंकी के ढक्कन को दबाने के लिए रखी गई। मृतक की पहचान 30 वर्षीय मोहम्मद कुर्बान के रूप में हुई है। मामले में पुलिस ने गैरइरादतन हत्या का मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है। वहीं इस हादसे में जान गवाने वाले मोहम्मद कुर्बान के घर पर कोहराम मच हुआ है।
जानकारी के अनुसार, मोहम्मद कुर्बान इलाके में ही परिवार के साथ रहते हैं। उनके परिवार में पत्नी शमीदा खतून व 10 वर्ष कम आयु के पांच बच्चे हैं। वह स्कूल बैग बनाने का काम करता था। सोमवार शाम घटना के समय वह किला कदम इलाके की गली से गुजर रहा था। इस दौरान उनकी अचानक से उसके सिर एक ईट आ गिरी। इसके उसका सिर फट गया और बेहोश हो सडक़ पर गिर गया। यह देख आस पास के लोग उसे राम मनोहर लोहिया अस्पताल ले गए, जगां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पुलिस को अस्तपाल से ही मिली।
पुलिस के अनुसार किला कदम इजाके में ओम प्रकाश का मकान है। उनके मकान के दूसरी मंजिल पर पानी टंकी रखी हुई थी। टंकी के ढक्कन को दबाने के लिए दो ईट रखी। हादसे के समय बंदर ने पानी पीने के लिए ढक्कन को उठाया तो ईट गली की तरफ गिर इस दौरान गली से गुजर रहे थे कुर्बान के सिर ईट जा लगी। मामले में ओम प्रकाश के खिलाफ गैरइरादतन हत्या की एफआइआर दर्ज की गई है। पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है। वहीं पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम करा स्वजन को सौंप दिया गया है। कुर्बान के रिश्तेदार अशफाक ने बताया कि हादसे के समय कुर्बान बैग बनाने के लिए सामान लेने गए थे। लेकिन नहीं पता था कि उनके साथ ऐसा हादसा हो जाएगा।

