Breaking News

रामनगर में बरसती नाले में की बही कार, देखे वीडियो…

By on October 18, 2021 0 361 Views

रामनगर। उत्तराखण्ड में मौसम विभाग के हाई अलर्ट के बाद से ही आफत बनी बारिश ने प्रदेश में जनजीवन अस्त व्यस्त किया हुआ है देर रात्रि से रामनगर में हो रही बारिश ने यातायात बन्द किया हुआ है। इसी बीच क्यारी गांव में पर्यटको की दोगाव के बीच बरसाती नाले में मर्सिडीज कार बह गई जिसे बमुश्किल ग्रामीणों द्वारा ट्रेक्टर की मदद से निकाला गया राहत की बात है कि कोई हादसा कार बहने से नही हुआ सभी पर्यटक सुरक्षित है।