भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा की जिला काम काजी बैठक हल्द्वानी में अयोजित की गाई।
हल्द्वानी। (शाकिर हुसैन)सोमवार को भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा जिला नैनीताल की एक कामकाजी बैठक जिला अध्यक्ष भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा नैनीताल महबूब अली के निवास स्थान हल्द्वानी में रखी गई ।बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष जनाब इंतजार हुसैन रहे। बैठक में 30, सितम्बर को काशीपुर में होने वाली प्रदेश कार्यसमिति को सफल बनाने को लेकर गंभीरता पूर्वक चर्चा की गई और जिले के पदाधिकारियों को कार्यसमिति के कार्यों की जिम्मेदारी सौंपी गई। बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष महबूब अली द्वारा की गई एवं संचालन प्रदेश महामंत्री अल्पसंख्यक मोर्चा सिराज खान जी द्वारा किया गया। बैठक में मुख्य रूप से मोर्चा के नगर अध्यक्ष युसूफ मलिक, डॉक्टर वारसी जी, जहीर अंसारी, राजा कमाल, हसीन उद्दीन मुन्ना ,लाल मोहम्मद, आबिद हुसैन ,मोहम्मद इलियास ,महमूद मियां ,हसीन अहमद, अमन अल्वी ,मोहम्मद मजीद ,मुहम्मद मुशेब ,मोहम्मद यामीन जी आदि उपस्थित रहे–भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा नैनीताल।।

