मंगोली में रामलीला का मंचन सुरु।
कालाढुंगी।(शाकिर हुसैन)मंगोली में रामलीला का मंचन सुरु।गुरुवार को आदर्श रामलीला कमेटी मंगोली द्वारा हिन्दू युवा वाहिनी नैनीताल को रामलीला के प्रथम दिवस पर आमन्त्रित किया गया था। आदर्श रामलीला कमेटी मंगोली द्वारा मुख्य अतिथि हिन्दू युवा वाहिनी के कुमाऊँ प्रभारी श्री मंयक गुप्ता जी रहे, कुमाऊँ प्रभारी के साथ में हिन्दू युवा वाहिनी नैनीताल जिला अध्यक्ष विक्रम कनवाल व जिला मीडिया प्रभारी योगेश सिंह बिष्ट का रामलीला कमेटी के अध्यक्ष चन्दन सिंह, व सचिव हरेन्द्र सिंह द्वारा स्वागत किया गया।
रामलीला कमेटी द्वारा कुमाऊँ प्रभारी मंयक गुप्ता को मंच पर आमंत्रित किया जिसमें कुमाऊँ प्रभारी द्वारा सभी क्षेत्रीय जनता को नवरात्रि की शुभकामनाएं दी गयी और हिन्दु युवा वाहिनी की जिला नैनीताल टीम को क्षेत्र में अच्छे कार्यो के लिए बधाईयां व सराहना की और साथ ही रामलीला कमेटी मंगोली को हिन्दू युवा वाहिनी नैनीताल द्वारा हर प्रकार के सहयोग दिया जायेगा व रामलीला कमेटी को प्रथम दिवस पर 2100 सहयोगी राशि दी गयी।
कायर्क्रम में हिन्दू युवा वाहिनी नैनीताल जिला उपाध्यक्ष हरीश पाण्डे,जिला मन्त्री पंकज, बगडवाल, बहुखण्डी,आदि मौजूद थे।

