- Home
- उत्तराखण्ड
- एक युवक से सात लाख रूपये की रंगधारी मांग रही एक युवती को पुलिस ने किया गिरफ्तार।

एक युवक से सात लाख रूपये की रंगधारी मांग रही एक युवती को पुलिस ने किया गिरफ्तार।
रामनगर।नगर के एक युवक से सात लाख रूपये की रंगधारी मांग रही एक युवती को पुलिस ने पकड़ा है। पुलिस ने मामले की जांच के बाद युवती के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है। युवती काफी दिनों से युवक को परेशान कर रही थी।
महिला एसआई प्रीति ने बताया कि बीते दिनों कामिल हुसैन निवासी गुलरघट्टी ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि कुछ दिनों पहले से एक युवती से उसकी दोस्ती हो गई और वह उसे परेशान कर रही थीं और आए दिन युवती फोन आदि कर उसे सात लाख रूपये की रंगधारी देने के लिए दबाब डाल रही थीं।बताया कि पूर्व में भी यह युवती गर्जिया निवासी एक युवक से नब्बे हज़ार ले चुकी है और इसका यहीं काम हैं। बताया कि मामले की जांच की गई तो युवती सात लाख रूपये की डिमांड कर रही थी। आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। बताया कि कला रावत को गर्जिया उसके घर से गिरफ्तार कर मुकदमा दर्ज करते हुए कोर्ट मे पेश किया गया कोर्ट ने आरोपी युवती को जेल भेज दिया गया है।