Breaking News
  • Home
  • उत्तराखण्ड
  • बसपा वा कांग्रेस छोड़ ,भारी संख्या में लोगों ने ग्रहण की आप की सदस्यता

बसपा वा कांग्रेस छोड़ ,भारी संख्या में लोगों ने ग्रहण की आप की सदस्यता

By on February 3, 2022 0 197 Views

रामनगर नैनीताल आम आदमी पार्टी क्षण विधानसभा क्षेत्र रामनगर कार्यालय पैठपडाव में नवीन नैथानी वा गौरव रावत प्रदेश सचिव युवा प्रकोष्ठ तथा शैफाली नगर अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ की मौजूदगी में 15 से 20 लोगों द्वारा बसपा व कांग्रेस को अलविदा कर आप का दामन थामा आप की सदस्यता ग्रहण की, सदस्यता ग्रहण करने वालों में मोहम्मद वसीम अरमान मोहम्मद शमी मोहम्मद रिजवान रेहान खान अतीक उर रहमान मोहम्मद फरीद मोहम्मद अकरम मुनव्वर हुसैन मोहम्मद सलीम नूर भाई लईक अहमद जलील अहमद तथा देवेंद्र कुमार नीरज कुमार सहित आदि लोगों ने सदस्यता ग्रहण की जिन्हें फुलमाला पहनाकर पार्टी की नीति बताते हुए उनका स्वागत किया गया। कार्यक्रम का संचालन दिनेश चंद्र वह तनवीर सलमानी ने संयुक्त रूप से किया इस अवसर पर सभी साथियों को इस बार चलेगी झाड़ू और माननीय केजरीवाल की नीति को लेकर घर घर जाने का आह्वान किया तथा  शिशुपाल सिंह रावत को विजय बनाकर गरीबों के लिए कार्य करने का आह्वान किया गया।