- Home
- उत्तराखण्ड
- पुलिस ने एक व्यक्ति के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज
पुलिस ने एक व्यक्ति के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज
रामनगर।कोतवाली पुलिस ने एक व्यक्ति के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है।कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि बीती रात रविवार को एफएसटी टीम प्रभारी नवीन लस्पाल को खताड़ी में रजा चौक खताड़ी स्थित शहनवाज मोबाइल सेन्टर में अंग्रेजी शराब रखी होने की सूचना मिली। सूचना पर उपजिलाधिकारी गौरव चटवाल ,सीओ रामनगर , प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार को अवगत करा कर मौके पर पहुंचे , कुछ ही समय बाद अधिकारी भी मौके पर आ गये और दुकान का ताला तोड़कर चैक किया गया तो दुकान के अन्दर 76 पब्बे आफीसर्स च्वाइस व्हीस्की , 20 हाफ मैक्डोबल रम , 01 हाफ साल्वेन्ट ब्हीस्की , 01 हाफ बीच हाउस रम , 05 बोतल बीच हाउस रम , 05 बोतल मैकडोबल ब्हीस्की ,01 बोतल मैक्डोबल रम बरामद की गयी।उन्होंने बताया कि शराब को कब्जे पुलिस लेकर दुकान मालिक शाहनवाज मोबाइल सेन्टर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

