- Home
- उत्तराखण्ड
- हिन्दू युवा वाहिनी ने की फिर से पुष्कर सिंह धामी को उत्तराखण्ड़ का मुख्यमंत्री बनाये जाने की मांग ग।
हिन्दू युवा वाहिनी ने की फिर से पुष्कर सिंह धामी को उत्तराखण्ड़ का मुख्यमंत्री बनाये जाने की मांग ग।
कालाढूंगी।हिन्दू युवा वाहिनी द्वारा फिर से सीएम धामी को उत्तराखण्ड़ का मुख्यमंत्री बनाये जाने की मांग की गई। हिन्दू युवा वाहिनी द्वारा सीएम धामी के नेतृत्व में ही चुनाव में समर्थन किया गया अगर उन्हें फिर से सीएम नहीं बनाया गया तो विरोध किया जायेगा जिसमें कुमाऊँ प्रभारी मंयक गुप्ता द्वारा सम्पूर्ण कुमांऊ में भाजपा को संगठन द्वारा पूर्ण समर्थन दिया गया अब बहुमत मिलने पर कुमाऊँ प्रभारी जी द्वारा सभी जिलाअध्यक्षों को स्पष्ट रुप आदेश दिया गया है कि प्रदेश में मुख्यमंत्री का चहेरा पुष्कर सिंह धामी के अलावा कोई स्वीकार नहीं होगा,अगर धामी जी को मुख्यमंत्री का दायित्व नहीं मिलता तो पूरे प्रदेश में हिन्दू युवा वाहिनी द्वारा प्रदर्शन किया जायेगा, बैठक में मौजूद जिला अध्यक्ष विक्रम कनवाल नगराध्यक्ष गोविन्द सिंह बिष्ट, जिला मीडिया प्रभारी योगेश सिंह बिष्ट,नगराउपध्यक्ष भवाली विजय थापा, जिला अध्यक्ष पिथौरागढ़ अभिषेक जोशी, नगराध्यक्ष कालाढुंगी सन्तोष बुधढाकोटी, जिला उपाध्यक्ष हरीश पाण्डे,गोपल सिंह, इन्द्र रावत, जिला महामंत्री नंदा बल्लभ, मदन सिंह, दिनेश पंत, दर्शन कनवाल,नागेन्द्र महरा,आदित्यपाल,सूरज बनौला आदि उपस्थिति थे।

