महिला ने लगाई पति को खोजने व काश्तकार के खिलाफ कार्यवाही करने की गुहार
काशीपुर। कुण्डेश्वरी क्षेत्रान्तर्गत मेहतावन निवासी एक महिला ने आज कोतवाली पहुंचकर पुलिस को बताया कि क्षेत्र के एक काश्तकार के यहां उसका पति विट्टू मंडल टैक्टर ड्राईवर है। आरोप लगाया कि काश्तकार दो लाख रूपये का कर्ज बताते हुए काफी समय से वेतन इत्यादि नहीं दे रहा है। उसका कहना है कि जिंदगी भर काम करो कर्जा माफ कर दूंगा। इसके चलते चार-पांच दिन से पति गायब है। तीन छोटे बच्चों की मां ने रोते हुए पुलिस से अपने पति को खोजने व काश्तकार के खिलाफ कार्यवाही करने की गुहार लगाई है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।