Breaking News
  • Home
  • राजनीति
  • विधायक प्रतिनिधि विकास भगत ने मातृशक्ति से मुलाकात कर धामी सरकार की योजनाओ से जनता को अवगत कराया।

विधायक प्रतिनिधि विकास भगत ने मातृशक्ति से मुलाकात कर धामी सरकार की योजनाओ से जनता को अवगत कराया।

By on October 17, 2021 0 374 Views

कालाढूंगी । (शाकिर हुसैन)विधान सभा के कोटबाग के आवलाकोट ग्राम सभा मे विधायक प्रतिनिधि विकास भगत ने मातृशक्ति से मुलाकात कर धामी सरकार की योजनाओ से जनता को अवगत कराया।

इस अवसर पर कालाढूंगी विधायक प्रतिनिधि विकास भगत ने कहा की सरकार क्षेत्र के विकास हेतु लगातार काम कर रही है ।जानकारी देते हुए बताया कि कोटबाग की अपर कोटा नहर हेतु शाशन ने 2 करोड़ से अधिक की धनराशि जारी कर दी है ।
महाविद्यालय हेतु सरकार ने 2 करोड़ से अधिक की राशि जारी की है और निर्माणाधीन है भवन,
2 करोड़ की लागत का देचोरी पुल हो चुका है तैयार,साथ ही साथ कोटबाग की सड़को को ठीक करने हेतु सरकार ने शुरू कर दिया है जिनका कार्य जल्द ही सुरु कर दिया जाएगा,इस अवसर पर प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भाजपा दीपा दोडियाल ने कहा कि सरकार महिलाओं की धामी समस्याओं को लगातार सुलझा रही है और महिला सशक्तिकरण पर लगातार हो रहा है काम,इस अवसर पर घनानांद सक्ता,महेश पंत,कैलाश भगत,विनोद बधानी,जगदीश गोस्वामी,शिवम पांडेय, ललित छिमवाल,रजत बधानी,हेमंत कपकोटी समेत भाजपा कार्यकर्ता और मातृशक्ति मौजूद थी