Breaking News

रामनगर के कई इलाको में पानी के लिए हाहाकार।

By on October 22, 2021 0 494 Views

रामनगर। अभी भारी बारिश से उत्तराखंड में तबाही का मंजर देखा गया। और अब जनता पीने के पानी के लिए भी तरस रही हैं। रामनगर के हर इलाके में पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है। जिम्मेदार अधिकारी मात्र आश्वासनों के सहारे समय बिता रहें हैं। लोगो की इस समस्या का समाधान नही तलाशा जा रहा है। वहीं कांग्रेस पार्टी ने इन इलाकों के लिए जलसेवा सर्विस शुरू कर दी है। कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष रणजीत सिंह रावत के नेतृत्व में। प्रयास संस्था की ओर से इन इलाकों के लिए पेयजल टैंकर्स से पानी की सप्लाई शुरू करवा दी है। रावत ने बताया कि कई इलाकों में तीन दिनों से लोगों को एक बूंद पानी भी नहीं मिला है। सत्ताधारी लोग व प्रशासनिक अधिकारी निरीक्षण करके ही समस्या का हवाई समाधान करने में लगे हैं। ऐसे में उनकी तरफ से लोगों को राहत पहुंचाने के लिए विभिन्न इलाकों में पेयजल के टैंकर्स पहुंचाए जा रहे हैं।