Breaking News

121 वीं जयंती पर याद किये गए अशफ़ाक…

By on October 22, 2021 0 243 Views

रामनगर। आजादी के आंदोलन के दौरान हुए काकोरी काण्ड जे एक प्रमुख नायक अशफ़ाक उल्ला खां को आज उनकी 121 वीं जयंती पर विभिन्न कार्यक्रमो के माध्यम से याद किया गया।कार्यक्रम की शुरुआत प्रधानाचार्य मनोज जोशी द्वारा उनके चित्रपर माल्यार्पण से हुई।तत्पश्चात विद्यालय की सांस्क्रतिक टीम के सदस्य ज्योति फर्त्याल,प्राचीबंगारी,हिमानो बंगारी,उमा भाटिया,खुशी बिष्ट,आकांक्षा सुंदरियाल द्वारा देशभक्ति के गीत प्रस्तुत किये गए।

 अंग्रेजी प्रवक्ता नवेंदु मठपाल ने उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुए बताया कि अशफाक उल्ला खाँ का जन्म 22 अक्टूबर 1900 को उत्तर प्रदेश के शाहजहाँपुर में हुआ था। अशफाक उल्ला खाँ के पिता पुलिस विभाग में कार्यरत थे। जिस समय महात्मा गांधी ने असहयोग आंदोलन का नेतृत्व किया था उस समय अशफाक उल्ला खाँ एक स्कूल छात्र थे। लेकिन इस आंदोलन का अशफाक पर काफी प्रभाव पड़ा औऱ वे भी आजादी के आंदोलन में कूद पड़े।
समय बीतने के साथ साथ वे क्रांतिकारी आंदोलन से जुड़ गए।अशफाक उल्ला खाँ ने राम प्रसाद बिस्मिल (जो शाहजहांपुर के प्रसिद्ध क्रांतिकारी) के साथ मित्रता कर ली।बैठकें आयोजित की गई थी। जिसमें उन लोगों ने हथियार खरीदने के लिए ट्रेन में जा रहे सरकारी खजाने को लूटने का फैसला किया । इस प्रकार 9 अगस्त 1925 को राम प्रसाद बिस्मिल, अशफाक उल्ला, राजेन्द्र लाहिड़ी, ठाकुर, शचीन्द्र बख्शी, चंद्रशेखर आजाद, केशव चक्रवर्ती, बनवारी लाल, मुकुन्दी लाल, मनमथनाथ गुप्ता समेत कई क्रांतिकारियों ने काकोरी गाँव के नजदीक सरकारी खजाना ले जाने वाली ट्रेन को लूट लिया । इस घटना को इतिहास में प्रसिद्ध काकोरी ट्रेन डकैती के रूप में जाना गया।


इस लूटपाट के कारण राम प्रसाद बिस्मिल को 26 सितंबर 1925 की सुबह पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया था। अशफाक उल्ला अभी भी फरार थे। बाद में वे भी पकड़ लिए गए।अशफाक उल्ला खाँ को फैजाबाद जेल में बन्द कर दिया गया।काकोरी ट्रेन डकैती का मामला राम प्रसाद बिस्मिल, अशफाक उल्ला खाँ, राजेंद्र लाहिड़ी को मौत की सजा देने के साथ समाप्त हुआ। जबकि अन्य लोगों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई। अशफाक उल्ला खाँ को 19 दिसंबर 1927 को फांसी दी गई । जूनियर कक्षा के बच्चों ने उनका चित्र बनाया ।सीनियर कक्षा के बच्चों ने उनके जीवन के बाबत बताया।समस्त कार्यक्रम मध्यांतर में सम्पन्न हुए।इस मौके पर सी पी खाती,नफीस अहमद,सनतकुमार सिंह,दिनेश निखुरपा,प्रदीप शर्मा,सुभाष गोला,बालकृष्ण चंद, नरेश कुमार,चंद्रा पाठक ,पदमा, आशा आर्या,दीपा सती मौजूद रहे