Breaking News
  • Home
  • अपराध
  • धारदार हथियार से मां-बेटी की हत्या कर शव झाड़ियों में फेंका, पुलिस जाँच में जुटी।

धारदार हथियार से मां-बेटी की हत्या कर शव झाड़ियों में फेंका, पुलिस जाँच में जुटी।

By on August 17, 2021 0 328 Views

ऊधमसिंहनगर के जसपुर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत ग्राम भोगपुर बड़ियोवाला मार्ग पर माँ बेटी की निर्मम हत्या से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फिलहाल पुलिस हत्या की वजह तलाशने में जुटी है।
मिली जानकारी के मुताबिक जसपुर के भोगपुर फार्म क्षेत्र में आज सुबह बढ़ियोंवाला- भोगपुर फार्म मार्ग पर झाड़ियों के पास 2 महिलाओं की लाशें मिलने से आसपास क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शव को कब्जे में ले लिया। दोनों की पहचान जीत कौर, व परमजीत कौर के रूप में हुई,। दोनों आपस मे मां बेटी हैं। बताया जा रहा है कि परमजीत कौर पिछले कुछ समय से अपनी मां के साथ ही रह रही थी। आज्ञात हत्यारों ने धारदार हथियार से हमला कर दोनों की निर्मम हत्या कर दी है। डबल मर्डर की घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना पर पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंचकर घटना की पड़ताल में जुटे हैं। पुलिस ने दोनों शवों को पीएम के लिए भेज कर जांच शुरू कर दी है। जांच के बाद ही हत्या के कारणों का खुलासा हो सकेगा।