Breaking News

बाइक व कैंटर में भिड़ंत-1की मौत 2 घायल।

By on February 16, 2022 0 365 Views

कालाढूंगी। बुधवार को कालाढूंगी-रामनगर मार्ग बैलपड़ाव में एक बाइक, कैंटर में भिड़ गई। हादसे में बाइक सवार एक व्यक्ति की मौत हो गयी, जबकि दो सवार घायल हो गए। घटना बैलपड़ाव पेट्रोल पंप के पास की है, जहां मालधन-रामनगर निवासी तीन लोग बाइक पर बैलपड़ाव की तरफ आ रहे थे, जबकि रामनगर की तरफ जा रही एक कैंटर में इनकी बाइक भिड़ गई। घटना में बाइक सवार तीनों लोग घायल हो गए और एक गंभीर घायल हो गया।
घटना की जानकारी मिलते ही बैलपड़ाव पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थानीय लोगों की मदद से 108 से हल्द्वानी भिजवाया। बताया जा रहा है कि हादसे में विजय पुत्र हरिराम निवासी शिवनाथपुर पुरानी बस्ती मलधन, रामनगर की अस्पताल पहुंचने से पहले ही मृत्यु हो गयी, जबकि बाइक पर सवार हरिराम एवं संजना पुत्री रमेश चंद्र घायल हो गए। पुलिस ने दोनों वाहनों को अपने कब्जे में ले लिया है।