Breaking News
  • Home
  • देश विदेश
  • यूपी मे ये मुस्लिम उम्मीदवार बने विधायक, आजम खान और अब्दुल्ला आजम खान ने भी लहराया जीत का परचम…

यूपी मे ये मुस्लिम उम्मीदवार बने विधायक, आजम खान और अब्दुल्ला आजम खान ने भी लहराया जीत का परचम…

By on March 11, 2022 0 286 Views

लखनऊ: यूपी विधानसभा चुनाव 2022 का चुनाव खत्म हो गया है। रिजल्ट भी आ गया है। इस बार के चुनाव में भाजपा और समाजवादी पार्टी के बीच मुकाबला रहा है। इसके साथ एक रोचक बात देखने को मिली। 18वीं यूपी विधानसभा में 35 मुस्लिम उम्मीदवारों को चुना है। चुनाव 2017 में सिर्फ 23 मुस्लिम, विधायक बने थे। यूपी में करीब 20 फीसद मुस्लिम आबादी है। सूबे के कुल 403 विधायकों में नवनिर्वाचित विधायक 8.93 प्रतिशत हैं।

सूची इस प्रकार हैः

यूपी विधानसभा चुनाव में जीते मुस्लिम उम्मीदवार

1. आजम खान रामपुर

2. अब्दुल्ला आजम खान स्वार

3. मुख्तार अब्बास अंसारी मऊ

4. कमल अख्तर साहब कांठ

5. नाहिद हसन कैराना

6. हाजी इरफान सोलंकी सिसामऊ

7. इकबाल मसूद संभल

8. आशु मालिक सहारनपुर

10. मोहम्मद मुर्तजा फूलपुर

11. जियाउर रिजवी सिकंदरपुर

12. गुलाम मोहम्मद सिवाल खास

13. नवाब जान ठकुराद्वार

14. असरफ अली खान थाना भवन

15. अरमान खान लखनऊ

16. आलम वादी निजामाबाद

17. तसलीम अहमद नजीबाबाद

18. मौहम्मद नासिर मुरादाबाद रूरल

19. मौहम्मद युसुफ मुरादाबाद

20. रफीक अंसारी मेरठ

21. जियाऊर रहमान कुंदरकी

22. सुल्तान बेग मीरगंज

23. मोहम्मद आदिल मेरठ दक्षिण

24. यासर शाह बहराइच

25. महमूब अली अमरोहा

26. उमर अली खान बेहट सहारनपुर

27. साजिल इस्लाम भोजपुरा

28. मोहम्मद फहीम बिलारी

29. नसीर अहमद चमरौवा

30. नईम उल हसन धामपुर

31. सय्यदा खातून डुमरियागंज

32. नफीस अहमद गोपालपुर

33. मोहम्मद इरशाद खान जौनपुर

34. मोहम्मद हसन कानपुर कैंट

35. साहिद मंजूर   केीठौर

News Source- Patrika