Breaking News
  • Home
  • उत्तराखण्ड
  • ब्यूटीशियन कोर्स का 1 माह का प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन किया।

ब्यूटीशियन कोर्स का 1 माह का प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन किया।

By on November 15, 2022 0 187 Views

कालाढूंगी। दोहनिया कोटाबाग स्थित लाइब्रेरी में रोजगार परक योजना ब्यूटीशियन कोर्स का 1 माह का प्रशिक्षण शिविर मनोज पाठक पूर्व प्रदेश प्रशिक्षण प्रमुख ने उद्घाटन किया।इस दौरान मनोज पाठक ने कहा की भारत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत बनाने के सपने को उत्तराखंड प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा जिला उद्योग केंद्र के माध्यम से ट्यूशन रोजगार परियोजना का प्रशिक्षण कोटाबाग में कराया जा रहा है।वही अन्य योजनाएं सरकार के द्वारा सब्सिडी के माध्यम से रोजगार हेतु योजनाएं तैयार की जा रही है वह इन योजनाओं में सभी प्रशिक्षणार्थी मन लगाकर प्रशिक्षण ले और ब्यूटीशियन कोर्स का जिस तरह गांव गांव शहर शहर में अपनाया जा रहा है यह एक अच्छा रोजगार है।
कोटाबाग विकासखंड के वीडियो द्वारा सरकार की मनरेगा एवं अन्य लोकहित की योजनाओं के विषय में बताया गया तथा प्रबंधक जिला उद्योग केंद्र के विपिन द्वारा योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया गया।
कार्यक्रम में दोहनिया के प्रधान विनोद बुधलाकोटी, गोविंद सिंह बोरा ,राजेश बुधलाकोटी ,पंकज कंबोज आदि दर्जनों एवं 50 प्रशिक्षु महिलाएं उपस्थित थे तथा प्रशिक्षण के संयोजक प्रकाश बिष्ट द्वारा प्रशिक्षण हेतु किट प्रदान की गई एवं सभी ने मुख्य अतिथि मनोज पाठक जी का तिलक लगाकर तथा सम्मान चिन्ह देकर उन्हें सम्मानित किया।