Breaking News
  • Home
  • अपराध
  • 30 लीटर अवैध शराब के साथ 2 अभियुक्त गिरफ्तार।

30 लीटर अवैध शराब के साथ 2 अभियुक्त गिरफ्तार।

By on July 27, 2021 0 352 Views

कालाढुंगी। कालाढुंगी पुलिस ने दो लोगो को 30 लीटर अवैध शराब के साथ गिरफ्तार कर जैल भेजा।थाना अध्य्क्ष दिनेश नाथ महन्त ने बताया एक घटना में सोमवार की रात्रि में थाना कालाढूगी पुलिस के कानि० अमित देवरानी तथा कानि० प्रीतम सिंह द्वारा अभियुक्त निवासी वार्ड न०-05 थाना कालाढूंगी जिला नैनीताल को 25 पाउच करीब 10 लीटर कच्ची शराब पन्चक्की के पास से पकडा वही दूसरी घटना में
मंगलवार को उ०नि० मनोहर सिंह मय कानि०अमित कुमार द्वारा अभियुक्त निवासी ग्राम मडैय्या हट्टू थाना कैलाखेडा जिला उधमसिंहनगर को 45 पाउच करीब 20 लीटर कच्ची शराब मोटरसाइकिल बिना नम्बर हीरो साइन में बरामद कर गुलजारपुर बंकी तिराहे से गिरफ्तार किया दोनों अभियुक्तों के खिलाफ आबकारी अधिनियम में अभियोग पंजीकृत कराया गया।बरामद मोटरसाइकिल को सीज किया गया है।