Breaking News
  • Home
  • अन्य
  • 3 अरब की लाॅटरी, की खबर सुनते ही महिला गस खाकर गिरी

3 अरब की लाॅटरी, की खबर सुनते ही महिला गस खाकर गिरी

By on July 30, 2021 0 362 Views

बर्लिन। एक कहावत है कि ऊपर वाला जब देता है छप्पर फाड़ के देता है ऐसे ही जर्मनी की राजधानी बर्लिन में एक महिला के साथ घटा जब उसकी किस्मत अचानक ही बदल गई। दरअसल, उस महिला की तीन अरब रुपए की लाटरी खुल गई है। यहमहिला हफ्ते भर तक अपने पर्स में एक लॉटरी टिकट लेकर घूमती रही और उसे जरा भी भनक नहीं लगी कि वो उस लॉटरी की विजेता बन चुकी है। महिला उस लॉटरी टिकट के जरिए 33 मिलियन यूरो यानी कि दो अरब 90 करोड़ 99 लाख 26
हजार 740 रुपये जीत चुकी थी। लॉटरी अधिकारियों ने इस मामले को लेकर कहा कि जर्मनी में एक महिला अपने पर्स में हफ्तों तक बिना किसी एहसास के 33 मिलियन यूरो (39 मिलियन डॉलर) की जीत का टिकट लेकर घूम रही थी। लोट्टो बायर्न नाम की लॉटरी कंपनी की तरफ से बताया गया कि 45 वर्षीय महिला 9 जून को ड्रॉ की एकमात्र विजेता थी, जिसने जर्मन लॉटरी टिकट पर सात अलग-अलग क्षेत्रों का बिल्कुल सही अनुमान लगाया था।वहीं लॉटरी के जरिए अरबपति बनने के बाद महिला ने कहा कि, ष्मुझे अभी भी यह सोचकर चक्कर आता है कि
मैंने लापरवाही से कई हफ्तों तक अपने पर्स में लगभग 33 मिलियन यूरो
(38,924,490 डॉलर) रखे हुए थे। महिला ने बताया कि उन्होंने 1.20 यूरो की लॉटरी टिकट पर संख्याएं चुनी थीं और दोबोरा लॉटरी टिकट नहीं खरीदने का फैसला लिया था। महिला ने कहा लॉटरी की रकम मेरे पति, मेरी बेटी और मेरे लिए उम्मीदों का चरम है।