Breaking News
  • Home
  • उत्तराखण्ड
  • प्रधानाचार्य सीधी भर्ती का विरोध, शिक्षकों ने विज्ञप्ति की प्रतियां जलाईं

प्रधानाचार्य सीधी भर्ती का विरोध, शिक्षकों ने विज्ञप्ति की प्रतियां जलाईं

By on March 13, 2024 0 346 Views

रामनगर । राजकीय शिक्षक संघ ब्लॉक इकाई रामनगर के द्वारा प्रांतीय कार्यकारिणी के निर्देशन के अनुसार आज प्रधानाचार्य सीधी भर्ती का विरोध दर्ज किया एवं ब्लॉक मुख्यालय पर शिक्षकों के द्वारा एकत्र होकर सीधी भर्ती प्रधानाचार्य की जारी विज्ञप्ति का विरोध किया और विज्ञप्ति की प्रति सार्वजनिक रूप से जलाई गई।इस मौके पर हुई सभा को संबोधित करते हुए संगठन के प्रांतीय नेता पूर्व मंडलीय मंत्री नवेंदु मठपाल ने कहा आयोग से प्रधानाचार्यों के रिक्त पदों को भरे जाने की विज्ञप्ति का निकलना राजकीय शिक्षकों के साथ वादा खिलाफी है।पूर्व में संगठन से हुई वार्ता में वरिष्ठ अधिकारियों और विभागीय मंत्री डा धन सिंह रावत जी ने इस मुद्दे पर शिक्षक हित में फैसला लिए जाने का वादा किया है।चुनाव को देख सभी को उनकी मांग के अनुरूप तोहफे दिए जा रहे हैं परंतु राजकीय शिक्षकों को पूर्व से मिल रही सुविधाओं को भी छीना जा रहा है।ब्लाक अध्यक्ष संजीव कुमार ने कहा इस मुद्दे पर एकजुट हो आंदोलनात्मक पहलकदमी लिए जाने की वकालत की।वक्ताओं ने कहा एक ओर वर्षों से शिक्षकों को पदोन्नति नहीं दी गई है दूसरी ओर इस तरह के फरमान जारी कर शिक्षक समुदाय को हतोत्साहित किया जा रहा है।

इस कार्यक्रम पर के अवसर पर निम्न शिक्षक साथी उपस्थित रहेआज के इस कार्यक्रम में पूर्व मंडलीय मंत्री नवेनदु मठपाल डा0 नंदन बिष्ट ब्लॉक अध्यक्ष श्री संजीव कुमार ब्लॉक मंत्री अनिल कडाकोटी श्री महेश्वर बाजपेई, सचिन शर्मा जीतपाल सिंह कठायत,,अशेष अग्रवाल, नरेंद्र राणा,श्रीमती मृदुला, बी एस मियां आदि शिक्षक मौजूद रहे