Breaking News
  • Home
  • राजनीति
  • मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रुद्रपुर पहुंचकर किया पांचवें राज्य खेलों का उद्घाटन

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रुद्रपुर पहुंचकर किया पांचवें राज्य खेलों का उद्घाटन

By on September 22, 2024 0 154 Views

रुद्रपुर: सीएम पुष्कर सिंह धामी आज रुद्रपुर पहुंचे. यहां सीएम धामी ने 5वें ओलंपिक राज्य खेलों के दूसरे दिन का शुभारंभ किया. इस दौरान सीएम धामी ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया. सीएम धामी ने कहा हमारी सरकार खेल और खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए कई योजनाओं को धरातल पर उतार रही है.

बता दें सीएम पुष्कर सिंह धामी दो बजे हेलीकॉप्टर से पुलिस लाइन रुद्रपुर पहुंचे. जहां से वह खुली जीप पर सवार होकर खिलाड़ियों का अभिवादन करते हुए मनोज सरकार स्टेडियम पहुंचे. इस दौरान उन पर पुष्प वर्षा भी की गई. स्टेडियम में पहुंचकर उन्होंने सभी जनपदों से आए खिलाड़ियों की सलामी ली. इस दौरान स्कूली छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए. जिसके बाद उन्होंने मैदान में उतर कर फुटबाल खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर खेल का शुभारंभ किया.

इस दौरान खिलाड़ियों को संबोधित करते सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा हमारी सरकार खेल और खिलाड़ियों के प्रोत्साहन के लिए सरकार काम कर रही है. खिलाड़ियों के लिए कई तरह की योजनाएं चल रही है. उन्होंने कहा इस तरह के आयोजन से आगामी राष्ट्रीय खेलो में प्रदेश के खिलाड़ी बेहतर प्रदर्शन कर पाएंगे. उन्होंने बताया 31 मेडल लाने वाले खिलाड़ियों को सरकारी नौकरी में नियुक्ति दी गई है.

उन्होंने कहा मौजूदा मैदानों को राष्ट्रीय स्तर का बनाया जा रहा है. नए स्टेडियम का निर्माण हो रहा है. उन्होंने कहा चंपावत में महिला स्पोर्ट्स कालेज बनाया जा रहा है. उन्होंने कहा हल्द्वानी में खेल विश्विद्यालय बनाया जायेगा. जिसकी औपचारिकताएं पूरी हो चुकी हैं. राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी पर बोलते हुए सीएम धामी ने कहा इसके लिए सरकार पूरी तरह तैयार है.