- Home
- उत्तराखण्ड
- पीएम मोदी बोले “मेहनती हैं उत्तराखंड के सीएम” रक्षा मंत्री तारीफ मे बता चुके हैं सीएम को

पीएम मोदी बोले “मेहनती हैं उत्तराखंड के सीएम” रक्षा मंत्री तारीफ मे बता चुके हैं सीएम को
देहरादून: सियासत में ऐसे मौके कम ही सामने आते हैं, जब शीर्ष नेतृत्व से किसी नेता को लगातार दूसरे दिन शाबासी मिली हो। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ऐसे ही नेताओं में शुमार हो गए हैं। खुद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उनकी पीठ थपथपाई है। प्रधानमंत्री ने शनिवार को उत्तराखंड के क्यारकुली गांव की पानी समिति के सदस्यों के साथ संवाद के दौरान कहा, ‘आपके मुख्यमंत्री जवान और मेहनती हैं।’ एक रोज पहले पीठसैंण में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने धामी को ‘धाकड़ बल्लेबाज’ करार दिया था। केंद्र सरकार और संगठन के शीर्षस्थ नेताओं की शाबासी मुख्यमंत्री का मनोबल बढ़ाने वाली है। साथ ही पार्टी ने सरकार में नेतृत्व परिवर्तन के फैसले को एक प्रकार से सही ठहराया है। इसके अलावा अब यह स्पष्ट हो गया है कि अगले साल होने वाले राज्य विधानसभा चुनाव में धामी न सिर्फ पार्टी का चेहरा होंगे, बल्कि उन्हीं के कंधों पर पूरा दारोमदार रहेगा ।
उत्तराखंड में वर्ष 2014 से लेकर 2019 तक के सभी चुनावों में जीत दर्ज करती आ रही भाजपा के सामने अब ‘मिशन-2022′ फतह करने की चुनौती है। इस बीच प्रदेश सरकार में दो बार हुए नेतृत्व परिवर्तन को लेकर उठने वाले सवालों का जवाब देने की भी चुनौती है। इस सबके मद्देनजर पार्टी ने अपनी चुनावी रणनीति तय की है। पार्टी के केंद्रीय नेता पूर्व में संकेत दे चुके हैं कि चुनाव में धामी ही चेहरा होंगे और वही कमान भी संभालेंगे।
अब प्रधानमंत्री ने मुख्यमंत्री धामी का मनोबल बढ़ाते हुए उन्हें मेहनती बताया है। जाहिर है कि प्रधानमंत्री को उनसे काफी उम्मीदें हैं। इससे पहले शुक्रवार को राज्य के दौरे पर आए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पीठसैंण में पेशावर कांड के नायक वीर चंद्र सिंह गढ़वाली की प्रतिमा व स्मारक के लोकार्पण समारोह में धामी की सराहना की थी। उन्होंने कहा, ’20-20 मैच में धामी को आखिरी ओवर में उतारा गया। वह धाकड़ बल्लेबाज हैं। उत्तराखंड की जनता की निगाहें पर उन पर टिकी हैं।’
यह पहला अवसर नहीं है, जब धामी की पार्टी के दिग्गजों ने तारीफ की है। उनके जन्म दिवस पर प्रधानमंत्री, गृह मंत्री, रक्षा मंत्री, उप्र के मुख्यमंत्री समेत अन्य नेता उनकी सराहना कर चुके हैं। यही नहीं, पूर्व में उत्तराखंड के दौरे पर आए केंद्रीय संसदीय कार्यमंत्री और पार्टी के प्रदेश चुनाव प्रभारी प्रह्लाद जोशी ने धामी को ऊर्जावान और कर्मठ मुख्यमंत्री बताते हुए स्पष्ट किया था कि चुनाव में वही चेहरा होंगे। पार्टी के शीर्ष नेताओं की ओर से पीठ थपथपाए जाने से यह भी साफ हो गया है कि पार्टी ने उन्हें सुविचारित रणनीति के तहत ही प्रदेश में कमान सौंपी है।