Breaking News
  • Home
  • उत्तराखण्ड
  • पुलिस ने आईपीएल मैच में सट्टा लगाते अभियुक्त को किया गिरफ्तार।

पुलिस ने आईपीएल मैच में सट्टा लगाते अभियुक्त को किया गिरफ्तार।

By on October 14, 2021 0 257 Views
रामनगर पुलिस द्वारा सट्टे के खिलाफ अभियान चलाकर आईपीएल मैच में सट्टा लगाते हुए अभियुक्त सुमित जोशी पुत्र स्वर्गीय गोपाल दत्त जोशी निवासी जस्सागांजा थाना रामनगर जनपद नैनीताल को गिरफ्तार कर अभियुक्त के कब्जे से सट्टा पर्ची एक मोबाइल फोन, पेन, डायरी बरामद कर अभियुक्त के खिलाफ थाना हाजा पर FIR NO-583 /2021 धारा 13 जुआ अधिनियम पंजीकृत किया गया तथा अभियुक्त गण 1- विष्णु अग्रवाल पुत्र स्वर्गीय मंगू लाल निवासी बंबाघेर थाना रामनगर जनपद नैनीताल 2-असगर अली पुत्र मुनीर खान निवासी तेलीपुरा ,रामनगर जनपद नैनीताल 3-अब्दुल हमीद पुत्र मेहंदी हसन निवासी बंबाघेर,रामनगर ,नैनीताल 4-अमित पुत्र महेश चंद्र आर्य निवासी गिहार बस्ती भवानीगंज थाना रामनगर तथा 5-सलीम पुत्र मोहम्मद उमर निवासी गैस गोदाम रोड खत्याडी थाना रामनगर जनपद नैनीताल को सट्टा लगाते हुए गिरफ्तार कर अभियुक्त गणों के कब्जे से सट्टा पर्ची, केलकुलेटर, डायरी, पेन, रुपया 2160 बरामद किया गया तथा अभियुक्त गणों के खिलाफ थाना हाजा पर FIR NO-584/2021 धारा 13 जुआ अधिनियम पंजीकृत कर अभियुक्त गणों को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है!*