ब्लॉक प्रमुख ने मुख्यमंत्री महालक्ष्मी योजना का शुभांरभ किया
रामनगर।(नाजिम सलमान) बाल विकास परिजयोजना के तहत मुख्यमंत्री महालक्ष्मी योजना का शुभारम्भ ब्लॉक प्रमुख रेखा रावत के द्वारा किया गया। इस मौके पर सीडीओ शिल्पा जोशी के द्वारा इस योजना के विषय मे जानकारी देते हुये माह अप्रैल मे अलग-2 परिवारो मे जन्मी प्रथम व द्वितीय नम्बर की 25 बालिकाओ को किट का वितरण किया गया।इस दौरान कार्यक्रम मे सुपरवाईजर मीरा बोरा, सुनीता शाह, गीता आर्या, गीता तिवारी, माधवी मठपाल, द्रोपदी धपोला, साकिब अब्बासी, आगनबाड़ी कार्यकत्री कमला उपाध्याय, कमला सती, आशा देवी, शमरोज, तब्बसुम, परवीन जहॉ आदि मौजूद रहे।

