- Home
- उत्तराखण्ड
- बरसाती नाला उफान पर आने से पर्यटको की कार बही।
बरसाती नाला उफान पर आने से पर्यटको की कार बही।
रामनगर में राष्ट्रीय राजमार्ग 309 पर एक बार फिर बरसाती नाले उफान पर आ गए। जिसमे पर्यटको की एक कार बह गई। जिन्हें स्थानीय लोगो की मदद से बाहर निकाला जा सका। बताया जा रहा है कि पर्यटक ढिकुली से रामनगर की ओर आ रहे थे तभी रिंगौड़ा नाला उफान पर आ गया। पर्यटको को नाले की भयावहता का बिल्कुल भी इल्म नही था। उन्होने बिना सोचे कार नाले में डाल दी। जिससे कार बहने लगी। हालांकि कुछ दूर जाकर पलटकर यह रुक गई

