लोकडाउन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ स्वास्थ्य विभाग व पुलिस प्रशासन ने अभियान चलाया।
रामनगर। (नाजिम सलमान) कोरोना काल के चलते लोकडाउन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ स्वास्थ्य विभाग व पुलिस प्रशासन ने अभियान चलाया गया।सोमवार को रामनगर के डाक विभाग में आने-जाने वाले लोगों की स्वास्थ्य विभाग द्वारा एंटीजेन टेस्टिंग व आरटीपीसीआर जांच अभियान चलाया गया।डाक विभाग के प्रबंधक प्रवीण बंसीयाल ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से डाकघर में अपने निजी कार्या के चलते लोगों की लंबी लाइन लग रही है। जिससे कोरोना के संक्रमण का खतरा बराबर बना रहता है।कोरोना सक्रमण के खतरे को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग द्वारा डाक विभाग में आने-जाने वाले लगभग सौ लोगों की एंटीजेन टेस्टिंग व आरटीपीसीआर जांच की गई।जिसमें दो लोग संक्रमित पाये गए हैं।

