Breaking News
  • Home
  • अन्य
  • पाइप लाइन शिफ्ट करने की मांग को ज्ञापन।

पाइप लाइन शिफ्ट करने की मांग को ज्ञापन।

By on July 8, 2021 0 328 Views

कालाढूंगी। (शाकिर हुसैन) मैथिशाह नाले पर पुल निर्माण में पेयजल पाइप लाइन दब जाने के कारण भविष्य में उतपन्न होने वाली समस्या को देखते हुए गुरुवार को नगर पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष अली हुसैन में एसडीएम गौरव चटवाल को ज्ञापन देकर पेयजल पाइप लाइन को अलग जगह शिफ्ट किए जाने की मांग की है। अली हुसैन ने ज्ञापन में कहा कि पेयजल नलकूप से बाजार तक आने वाली मुख्य पेयजल पाइप लाइन मैथीशाह नाले पर बन रहे पुल की रैंप के नीचे दबा दी गई है उक्त पेयजल पाइप लाइन के कभी भी लीकेज हो जाने या चौक हो जाने के कारण कालाढूंगी नगर की आधी आबादी को भारी पेयजल किल्लत का सामना करना पड़ सकता है। फिर पुल को तोड़ना भी संभव नहीं होगा। इसलिए फुल की रैंप के नीचे दब रही पेयजल पाइप लाइन को अलग जगह शिफ्ट किया जाए। उन्होंने कहा कि अगर शीघ्र ही पेयजल पाइप लाइन को शिफ्ट नहीं किया गया तो नगर क्षेत्र की जनता के साथ आंदोलन किया जाएगा।