Breaking News
  • Home
  • राजनीति
  • 42 भारतीय जिंदा जले!, सऊदी अरब में उमराह करने गए लोगों से भरी बस बनी आग का गोला

42 भारतीय जिंदा जले!, सऊदी अरब में उमराह करने गए लोगों से भरी बस बनी आग का गोला

By on November 18, 2025 0 9 Views

सऊदी अरब में सोमवार, 17 नवंबर को भीषण सड़क हादसा हो गया है। जिसमें 42 भारतीयों की मारे जाने की आशंका जताई जा रही है। दरअसल मक्का से मदीना जा रही बस की एक डीजल टैंकर से तेज टक्कर हो गई। जिसके चलते बस आग का गोला बन गई। इस बस में कई भारतीय तीर्थयात्री सवार थे। ये हादसा सऊदी अरब के मुफ्रीहात इलाके में हुआ। इस भीषण हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत विदेश मंत्री एस जयशंकर ने शोक जताया है।

इस दर्दनाक हादसे की खबर मिलते ही तुरंत ही घटनास्थल पर रेस्क्यू टीमें पहुंची। हादसे में मारे गए कई लोग तेलागंना के बताए जा रहे है। ऐसे में तेलंगाना सरकार केंद्रीय विदेश मंत्रालय और सऊदी दूतावास के साथ मिलकर पीड़ित परिवार को मदद करने की कोशिश में जुट गए है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी घटना पर शोक जताते हुए X पर लिखा, “मदीना में जो हादसा हुआ वो बेहद दुखी करने वाला है. इस हादसे में भारतीय भी शामिल थे. मृतकों के परिजनों के साथ मेरी संवेदनाएं हैं. मैं प्रार्थना करता हूं कि जो लोग घायल हैं वो जल्द ही स्वस्थ हो जाएं. भारतीय दूतावास पीड़ितों तक मदद पहुंचाने में हर मुमकिन कोशिश कर रही है।”

एस. जयशंकर ने X पर शोक जताते हुए लिखा,”सऊदी अरब के मदीना में हुए हादसे को लेकर मैं सदमे में हूं. रियाद में भारतीय दूतावास और जेद्दा में वाणिज्य दूतावास दोनों पीड़ित के परिवारों की मदद में लगे हैं. हमसे जो संभव है, वो हम कर रहे हैं. इस घटना में मरने वालों के परिजन के साथ मेरी संवेदनाएं हैं. घायलों के जल्द ठीक होने की कामना करता हूं।”