गोदियाल ने की आरोपों की बौछार -कहा खनन प्रेमी है प्रदेश की बीजेपी सरकार, जल्द सामने होगा मधु कोड़ा का लोकल अवतार
देहरादून: कांग्रेस अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने सरकार पर खनन में जमकर लूट मचाने का आरोप लगाया। कहा कि उत्तराखंड में भी जल्द एक नया मधु कोड़ा सामने आने जा रहा है। खनन के जितने पट्टे साढ़े चार साल में नहीं हुए, उतने महज तीन महीने के भीतर कर दिए गए। खनन कारोबारियों पर बकाया करोड़ों के बकाया को रफा दफा करने की तैयारी चल रही है। खनन के इस खेल में सरकार में उच्च पदों पर बैठे लोग तक शामिल हैं।
अध्यक्ष ने कहा कि सरकार ने हल्द्वानी में कांग्रेस की रैली न होने देने के लिए प्रशासनिक मशीनरी का दुरूपयोग किया। जानबूझकर कांग्रेस की रैली वाले दिन ही सरकार ने अपनी रैली आयोजित कर दी। वो भी कांग्रेस के आयोजन स्थल से महज 100 मीटर दूर।

