Breaking News
  • Home
  • उत्तराखण्ड
  • हिन्दु युवा वाहिनी द्वारा सलमान खुर्शीद का विरोध प्रदर्शन करते हुये पुतला फूका ।

हिन्दु युवा वाहिनी द्वारा सलमान खुर्शीद का विरोध प्रदर्शन करते हुये पुतला फूका ।

By on November 14, 2021 0 260 Views

कालाढुंगी।(शाकिर हुसैन)हिन्दु युवा वाहिनी द्वारा आज कालाढुंगी के मुख्य चौराहे पर कांग्रेसी नेता सलमान खुर्शीद का विरोध प्रदर्शन करते हुये पुतला दहन किया गया ।जिसमे हिन्दु युवा वाहिनी के सैकढो कार्यकर्ताओं और कालाढुंगी की जनता द्वारा उग्र रूप से सलमान खुर्शीद का विरोध प्रदर्शन किया।विरोध प्रदर्शन मे पहुचे हिन्दु युवा वाहिनी के कुमाऊँ प्रभारी मंयक गुप्ता ने सलमान खुर्शीद के पुतले को जुते मारते हुये आग के हवाले किया साथ ही पत्रकारों और कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुये कहा कि हिन्दुओं का अपमान देश नहीं सहेगा साथ में जिला मीडिया प्रभारी योगेश सिंह बिष्ट ने कहा कि आज जिस तरह से सलमान खुर्शीद अपनी काली किताब सनराईज ओवर अयोध्या मे हिन्दुत्तव की तुलना आई,एस,आई,एस,जिहादी इस्लामिक आंतकी संगठनों से कर रहे है और राहुल गाधीं और सोनिया गांधी को सलमान खुर्शीद को पार्टी से बाहर कर देना चाहिए और हिन्दुत्व के खिलाफ ये अपमान नहीं सहा जायेगा। पुतला दहन कार्यक्रम में अमित अग्रवाल, पंकज अधिकारी, त्रिरपुरेश सिंह, बिक्रम सिंह, पुष्कर सिंह अधिकारी, सन्तोष, गोपाल बिष्ट, आदित्य पाल, सागर टम्टा,निखिल पाण्डे, हिमांशु कुनाल अधिकारी, तेज सिंह अधिकारी आदि उपस्थिति थे।