Breaking News
  • Home
  • राजनीति
  • हरीश रावत और गणेश गोदियाल करेंगे गैरसैंण में उपवास, गैरसेण मे सत्र न होने पर देंगे धरना

हरीश रावत और गणेश गोदियाल करेंगे गैरसैंण में उपवास, गैरसेण मे सत्र न होने पर देंगे धरना

By on December 8, 2021 0 243 Views

देहरादून: विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन 10 दिसंबर को पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत एवं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गणेश गोदियाल गैरसैंण में उपवास व धरने पर बैठेंगे। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि गैरसैंण को लेकर भाजपा सरकार की असलियत सामने आ गई है। सरकार को सर्दी लगी तो गैरसैंण में शीतकालीन सत्र कराने का निर्णय स्थगित कर दिया गया।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने कहा कि नौ दिसंबर से शुरू हो रहे विधानसभा सत्र के दौरान पार्टी विधायक सदन में सरकार के खिलाफ मुद्दे उठाएंगे। वहीं 10 दिसंबर को वह पूर्व मुख्यमंत्री के साथ गैरसैंण में उपवास व धरने पर बैठेंगे। कौशिक पर लगाया धमकाने का आरोपउधर, पूर्व मुख्यमंत्री व प्रदेश कांग्रेस चुनाव अभियान समिति अध्यक्ष हरीश रावत ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक पर विपक्ष को धमकाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष की पूर्व मंत्री यशपाल आर्य पर हमले को लेकर की गई टिप्पणी अनुचित है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष कौशिक ने आर्य पर हमले को लेकर कहा था कि ‘जो जैसा बोएगा, वैसा ही काटेगा’।