Breaking News
  • Home
  • अन्य
  • 112 पर झूठी सूचना देने पर पुलिस ने किया यूवक को गिरफ्तार।

112 पर झूठी सूचना देने पर पुलिस ने किया यूवक को गिरफ्तार।

By on December 11, 2021 0 265 Views

रामनगर।कोतवाली पुलिस रामनगर को डायल 112 पर अज्ञात कॉलर द्वारा कोसी नदी के किनारे एक बोरी में अज्ञात शव होने की सूचना दी जिस पर तुरंत कार्यवाही करते हुए प्रभारी निरीक्षक रामनगर के नेतृत्व में पुलिस बल के साथ सूचना पर ग्राम टेढ़ा रामनगर पहुंचे उस व्यक्ति द्वारा मोबाइल बंद कर दिया गया। सूचना संदिग्ध प्रतीत होने पर काल करने वाले मोबाइल नम्बर को ट्रेस किया गया तो यह झूठी सूचना अमन उर्फ फैजान पुत्र नसीर अहमद निवासी ग्राम टांडा मल्लू ने दी थी जिसे उपनिरीक्षक कैलाश चंद्र जोशी कांस्टेबल हेमंत, संजय, गगन द्वारा 81/83 उत्तराखंड पुलिस एक्ट में गिरफ्तार किया गया। जिसे शुक्रवार को कोर्ट मे पेश किया गया।