Breaking News
  • Home
  • उत्तराखण्ड
  • पीएनजी महाविद्यालय के समस्त छात्र छात्राओं के विषय परिवर्तन को लेकर कुलसचिव को ज्ञापन भेजा।

पीएनजी महाविद्यालय के समस्त छात्र छात्राओं के विषय परिवर्तन को लेकर कुलसचिव को ज्ञापन भेजा।

By on December 22, 2021 0 299 Views

रामनगर।पीएनजी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर एमसी पांडे को ज्ञापन सौंपा।मंगलवार को एनएसयूआई के जिला सचिव सोनू तिवारी के नेतृत्व में एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने प्राचार्य को ज्ञापन सौंपकर बीए प्रथम वर्ष के समस्त छात्र छात्राओं के विषय परिवर्तन के संबंध में कुलसचिव के नाम ज्ञापन सौंपा।उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि बीए प्रथम वर्ष के छात्र छात्राओं के प्रवेश के समय मनचाहे विषय नहीं मिल पाए हैं जिसके कारण छात्र-छात्राओं की पढ़ाई में दिक्कत आ रही है और वह अपनी कक्षाएं भी नहीं ले पा रहे हैं।कहा कि बीए प्रथम वर्ष के समस्त छात्र छात्राओं के विषय परिवर्तन की मांग उनके द्वारा की गई है उन्होंने कहा कि अगर उनकी मांगे पूरी नहीं होती हैं तो वह आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे।इस दौरान सोनू तिवारी धीरज रावत पवन नेहा रावत नितिन मेहरा मनीष बिष्ट प्रमोद कुमार किरण शबाना आलिया आदि मौजूद रहे।