Breaking News
  • Home
  • उत्तराखण्ड
  • मुस्लिम समाज के लोगों के ऊपर अभद्र टिप्पणी करने पर मुस्लिम समाज के दर्जनों लोगों ने कोतवाल को तहरीर देकर मुकदमा दर्ज करने की मांग की है।

मुस्लिम समाज के लोगों के ऊपर अभद्र टिप्पणी करने पर मुस्लिम समाज के दर्जनों लोगों ने कोतवाल को तहरीर देकर मुकदमा दर्ज करने की मांग की है।

By on December 29, 2021 0 278 Views

रामनगर।बीते दिनों हरिद्वार में हिंदूवादी संगठनों के लोगों ने मुस्लिम समाज के लोगों के ऊपर अभद्र टिप्पणी करने पर रामनगर मे मुस्लिम समाज के दर्जनों लोगों ने कोतवाल अरुण कुमार सैनी को तहरीर देकर यति नरसिंहा नंद के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की है।उन्होंने कहा कि हरिद्वार मे 17 से 19 दिसंबर को धर्म संसद के आयोजन में वैद निकेतन धाम में जूना अखाड़ा के महामंडलेश्वर स्वामी यति नरसिंहानंद गिरी हिंदू रक्षा दल के अध्यक्ष प्रबोधनंद गिरी और जितेंद्र त्यागी उर्फ़ वसीम रिज़वी के द्वारा मुस्लिम समाज और इस्लाम धर्म के बारे में अपशब्दों का इस्तेमाल किया था।बताया कि यह डासना गाजियाबाद में एक मंदिर का पुजारी हैं और पूर्व में भी कई बार इस्लाम धर्म के खिलाफ ग़लत बयानबाजी कर चुका है।बताया कि ऐसे लोग गलत बयानबाजी करके आपसी भाईचारे को खत्म करना चाहते हैं।उन्होंने कहा कि इस्लाम और मुस्लिम समाज के बारे में ग़लत बयानबाजी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।बताया कि ऐसे लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार करने के साथ जेल भेज देना चाहिए।उन्होंने कहा कि अगर यति नरसिंहानंद को शीघ्र ही गिरफ्तार नहीं किया गया तो मुस्लिम समाज के लोग सड़कों पर उतर आंदोलन करने को बाध्य होंगे।मोहल्ला खताड़ी निवासी मोहम्मद इमरान ने इन लोगों के खिलाफ कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की हैं।कोतवाल अरूण कुमार सैनी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।इस दौरान कारी फ़ारूक़, आप की खिदमत के अध्यक्ष शोएब कुरैशी,प्रधान इमरान खान,मोहसिन खान खुर्शीद आलम जीशान कुरैशी,शमशेर,फैजान,अफ्फान,इमरान सैफ़ी,सैय्यद रियाज़,मोहम्मद फ़रमान, मोहम्मद दानिश, परवेज़, रिहान मोहम्मद हसीब आदि मौजूद रहे।वहीं दूसरी ओर मुफ्ती मोहम्मद आमिर व मुफ्ती मोहम्मद अबुजर ने भी यति नरसिंहानंद जितेंद्र त्यागी और प्रबोधनंद के बयानों की निंदा करते हुए कहा कि इनके खिलाफ सख्त कार्यवाही की मांग की हैं।