खनन माफियाओ ने किया डीएफओ के वाहन पर हमला, अवैध खनन की छापेमारी के दौरान किया हमला।
रामनगर।तराई पश्चिम वन विभाग के डीएफओ बलवंत सिंह शाही पर खनन माफियाओं ने हमला कर गाड़ी पर पथराव कर दिया।पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
तराई पश्चिमी वन प्रभाग के डी एफ ओ बलवंत सिंह शाही ने बताया कि गुरुवार की शाम 5 बजे वह वन कर्मियों के साथ कालूसिद्ध व खड़न्जा खनन गेटों की गश्त पर थे। इस दौरान 20 से 30 मोटर साइकिल फील्डर उनका पीछा करने लगे। खड़जा गेट से वापस आने पर उन्होंने वाहन रोका और एक मोटर साइकिल सहित फिल्डर को वन कर्मी बल ने पकड़ लिया। पकड़े जाने पर बाइक सवार रिजवान निवासी पूछड़ी उनसे अभद्रता करने लगा। टीम ने उसे अपने सरकारी वाहनमें बैठकर कार्यालय ले जा रहें थे। तभी रास्ते में कालूशिद्ध तिराहे के पास मुजीब निवासी भेड़ाजाल अपने पांच साथियों के मौजूद था। इस लोगो ने डीएफओ के वाहन को रोक कर रिजवान को छुड़ा ले गये। बाद में यही लोग शिवलालपुर चौराह में जब्त बाइक छुड़ाने आ गये ।
डीएफओ ने बताया उनके वाहन पर मुजीब ने पत्थर से हमला दिया। इस हमले में वाहन का शीशा टूट गया। उन्होंने तत्काल मामले की जानकारी एसएसपी को दी। वही एसएसपी ने कोतवाल अरुण सैनी को इस मामले में कार्रवाई करने के निर्देश दिए। कोतवाल अरुण सैनी ने बताया कि पुलिस ने दबिश देते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि दूसरे आरोपी की तलाश की जा रही है। वहीं बीट वाचर की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।उन्होंने बताया कि अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही हैं