- Home
- उत्तराखण्ड
- यमकेश्वर से भी झटका खा गई AAP, पूरी कार्यकारिणी इस्तीफा देकर साफ…
यमकेश्वर से भी झटका खा गई AAP, पूरी कार्यकारिणी इस्तीफा देकर साफ…
यमकेश्वर :- यमकेश्वर से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार सुदेश भट्ट को पार्टी द्वारा टिकट न देने से आहत आज पार्टी से सभी कार्यकर्ताओं ने सामूहिक त्यागपत्र दिया।
मैं सुदेश भट्ट आम आदमी पार्टी का सैनिक प्रकोष्ठ का जिलाध्यक्ष व प्रदेश कार्यकारिणी का सदस्य भी हूँ। जब मेरे आदर्श कर्नल कोठियाल जी ने पार्टी ज्वाइन की तभी मैं भी उनके साथ इस पार्टी में शामिल हुआ तब से दिन रात एक करके मैंने अपने परिवार की चिंता न करके पार्टी के प्रचार प्रसार के लिए तन रात कार्य किया है। महोदय आज मैं बेहद निराश व हदप्रभ हूँ कि जिस प्रत्याशी को पार्टी ने यमकेशवर से घोषित किया वह कौन है, कितने समय से पार्टी के लिए कार्य कर रहा है पूरा यमकेशवर अंजान है। मैंने भी पार्टी के विभिन्न कार्यकर्मों में इसे कहीं भी नहीं देखा और जहां तक मैं समझ सकता हूँ यह व्यक्ति पार्टी का प्राथमिक सदस्य भी नहीं है पार्टी की एसी क्या मजबूरी थी कि प्रत्याशी के रूप में पार्टी को पेरासूट से यहाँ पर प्रत्याशी लाना पड़ा जबकि महोदय मैंने भारतीय जनता पार्टी के एक वरिष्ठ नेता भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष पौड़ी एवं वर्तमान मे दायित्वधारी जैसे कदावर एवं जमीनी नेता को तोड़कर आम आदमी पार्टी से जोड़ा साथ ही उनकी छवी तथा लोकप्रियता को देखकर उन्हें पार्टी प्रत्याशी बनाने की बात की थी जिसे पार्टी के सहप्रभारी राजीव चौधरी जी ने मेरे माध्यम से आप नेता समीर रतुड़ी जी के समक्ष मीटिंग करके महावीर कुकरेती जी को प्रत्याशी बनाने की सहमति प्रदान की थी महोदय राजीव चौधरी जी ने मुझे पूरे कागजों के साथ चुनाव चिन्ह लेने के लिए पार्टी कार्यालय बुलाया में कुकरेती जी एवं प्रस्तावको के साथ जैसे ही पार्टी कार्यालय पहुंचा तभी मुझे पता चला कि पार्टी द्वारा एक गुमनाम चेहरे को प्रत्याशी घोषित किया गया है जिसका यमकेशवर में जनाधार नहीं है को सुनकर मैं बहुत आहत हुआ व साथ ही आत्मसम्मान को भी ठेस पहुंची है
मैं पार्टी के इस उपेक्षापूर्ण रवेए से बेहद दुखी हूँ क्योंकि पूरे कोविड काल में जिस लगन निष्ठा के साथ मैंने अपने क्षेत्र में कार्य किया व आम आदमी पार्टी का नाम घर-घर पहुंचा था उस पार्टी के द्वारा इतनी घोर बेइज्जती को सहना हम जैसे सरल व निष्ठावान कार्यकरता के बस में नहीं है। अतः मैं अपनी पूरी टीम के साथ आज ही पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे रहा हूँ। प्रमोद चौहान (संगठन मंत्री), सोम द्विवेदी (युवा मोर्चा विधानसभा अध्यक्ष), आशीष अमोली (अध्यक्ष युवा मोर्चा यमकेशवर), अशोक राणा (सैनिक प्रकोष्ठ) धनवीर रौथाण (विधानसभा अध्यक्ष सैनिक, प्रकोष्ठ), दिनेश बिष्ट (अध्यक्ष दुगगड़ा), सारवान कुमार (युवा मोर्चा दुगगड़ा) माधुरी नेगी (महिला मोर्चा अध्यक्ष दुगगड़ा), रमेश सिंह (अध्यक्ष अनुसूचित मोर्चा), सूरजपाल रावत (उपाध्यक्ष यमकेशवर ) अनूप कुमार (ब्लॉक अध्यक्ष द्वारिखाल), सरोजनी देवी (अध्यक्ष महिला मोर्चा) समेत बूथ के समस्त कार्यकर्ताओं के साथ हम सब का इस्तीफा स्वीकार करें

