- Home
- उत्तराखण्ड
- कॉर्बेट टाइगर रिजर्व मैं विश्व नम भूमि दिवस मनाया गया।

कॉर्बेट टाइगर रिजर्व मैं विश्व नम भूमि दिवस मनाया गया।
रामनगर।कॉर्बेट टाइगर रिजर्व मैं विश्व नम भूमि दिवस मनाया गया।बुधवार को डायरेक्टर राहुल ने बताया कि कॉर्बेट टाइगर रिजर्व द्वारा भूमि को बचाने और प्रदूषण न करने को लेकर एक गोष्टी का आयोजन किया गया।उन्होंने बताया कि विश्व नम भूमि दिवस के अवसर पर अंकुश डेस नामक पुस्तक का विमोचन किया गया।यह पुस्तक कॉर्बेट टाइगर रिजर्व पर लिखी गयी है और इस पुस्तक को अकील फारूखी द्वारा लिखी है। डिप्टी डायरेक्टर नीरज कुमार द्वारा बर्ड वाचरों को सर्टिफिकेट दिए गए।कार्यक्रम का संचालन पार्क वार्डन रमाकांत तिवारी ने किया और विश्व नमो भूमि दिवस के बारे में जानकारी वरिष्ठ वन्यजीव वैज्ञानिक डॉक्टर शाह बिलाल द्वारा दी गयी।इस दौरान बिजरानी रेन्जर बिंदर पाल नंदन सती धर्म सिंह विनोद संजय छिमवाल एजी अंसारी आदि मौजूद रहे।