Breaking News
  • Home
  • उत्तराखण्ड
  • विधानसभा चुनाव में अपना नेतृत्व चुनने को रामनगर के बुजुर्गों व दिव्यांगों ने अपने मत का इस्तेमाल किया

विधानसभा चुनाव में अपना नेतृत्व चुनने को रामनगर के बुजुर्गों व दिव्यांगों ने अपने मत का इस्तेमाल किया

By on February 6, 2022 0 233 Views

रामनगर।विधानसभा चुनाव में अपना नेतृत्व चुनने को रामनगर के बुजुर्गों व दिव्यांगों ने अपने मत का इस्तेमाल किया है। रविवार को पोलिंग बूथों की टीमें 80 साल से अधिक व दिव्यांगों के वोट डलवाने को घर-घर पहुंचेगी। पहले दिन 38 बुजुर्ग व 26 दिव्यांगों ने पोस्टर बैलेट के जरिए वोट डाले हैं। वोटिंग को बुजुर्ग व दिव्यांगों में उत्सुकता देखने को मिली।रामनगर में 121440 वोटर विधानसभा को अपना नेतृत्व चुनेंगे। हालांकि बुजुर्ग व दिव्यांगों के अलावा 14 फरवरी को सभी मतदाता अपने मतों का प्रयोग करेंगे। चुनाव आयोग ने कोरोना संक्रमण को देखते हुए 80 साल से अधिक के महिला पुरुष व दिव्यांगों के घर जाकर वोट डलवाने का निर्णय लिया। शनिवार को रामनगर में पांच पोलिंग बूथों की टीमें सुबह आठ बजे ही विभिन्न क्षेत्रों के लिए रवना हो गई। चुनाव निर्वाचन अधिकारी गौरव चटवाल ने बताया कि पहले दिन 38 बुजुर्ग व 26 दिव्यांगों ने पोस्टर बैलेट के जरिए वोड डाले हैं। बताया कि वोट डालते वक्त नियमों का पूरा ख्याल रखा गया है। उन्होंने बताया कि रविवार को भी बुजुर्ग व दिव्यांगों के वोट डलवाने को टीमें घर-घर जाएंगी। उन्होंने बताया कि रामनगर में 149 बुजुर्ग व दिव्यांग वोटर है।