- Home
- उत्तराखण्ड
- राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर दिए छात्रवृत्ति प्रमाण पत्र।

राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर दिए छात्रवृत्ति प्रमाण पत्र।
कालाढूंगी। रमन प्रभाव की खोज करने वाले सर चंद्र शेखर वेंकट रमन की यादगार में मनाए जाने वाले राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर प्रोफेसर हरिदत्त बिष्ट की प्रेरणा से हिमालय वॉटर सर्विस तथा विकास एवं पर्यावरण संरक्षण समिति डड़ा चंपावत द्वारा कुमाऊं भर में विज्ञान दिवस मनाया गया। विज्ञान दिवस पर समिति द्वारा जनपद नैनीताल, चंपावत, पिथौरागढ़ में 30 विद्यालयों के कक्षा 9 से 12 तक के 95 गरीब एवं मेधावी विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति के रूप में 1 लाख 46 हजार रुपये की धनराशि का वितरण उनके बैंक खाते में किया गया। सोमवार को कालाढूंगी पहुंचे समिति के सचिव डा, जीबी बिष्ट ने कालाढूंगी बालिका इंटर कॉलेज व कोटाबाग क्षेत्र के कनकपुर विद्यालय में 2-2 विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति के प्रमाण पत्र दिए। कालाढूंगी राबाइंका में मेघा मेहरा व श्रेया बिष्ट को छात्रवृत्ति प्रदान की गई। सचिव डा, जीबी बिष्ट ने कहा कि उनकी संस्था विद्यालयों के गरीब विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति देने के साथ ही पेयजल, पर्यावरण, शिक्षा, स्वास्थ्य की जागरूकता के लिए भी काम करती है। समिति के एचडी बिष्ट, आशुतोष उपाध्याय, डा, भुवन जोशी, केएस मेहरा, प्रकाश पुनेठा, राजीव भंडारी, नीमा उपाध्याय, शशि मोहन रावत आदि ने कुमाऊं के अन्य विद्यालयों में विज्ञान दिवस मनाया। इस दौरान कालाढूंगी में प्रधानाचार्या बसंती अधिकारी, राजेश्वरी पाठक, हीरा मर्तोलिया, हेमा प्रोहित, चंद्रा जोशी, हेमा पाठक, अनीता आदि शिक्षिकाएं उपस्थित रहीं।
फोटो। प्रमाण पत्र देते डा, बिष्ट व प्रधानाचार्या।